,श्री श्री 108 श्री तुलसीदास जी महाराज भगेगा धाम का प्रयागराज से लौटने पर हुआ सम्मान

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
नीमकाथाना के पास स्थित भगेगा धाम आश्रम भारतीय संत समाज में प्रसिद्ध धाम माना जाता है यहां श्री श्री 1008 श्री गोपाल दास जी भगेगा धाम के उत्तराधिकारी श्री श्री 108 श्री तुलसीदास जी महाराज भगेगा धाम के प्रयागराज से लौटने पर भगेगा धाम आश्रम पर उनका सम्मान किया गया l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने रविवार को भगेगा धाम आश्रम के श्री श्री 1008 गोपाल दास जी महाराज भगेगा धाम के उत्तराधिकारी श्री श्री 108 तुलसीदास जी महाराज का शाल ओढाकर सम्मान किया l भावरिया ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज सभी तीर्थों का राजा माना जाता है l इस दौरान विजय उर्फ रूबी जाखड़ नीमकाथाना, समाजसेवी नाथूलाल शर्मा नीमकाथाना, महेंद्र तेतरवाल, हनुमान यादव ,महावीर गुर्जर सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे l






