गोडवाड़ सिलावट विकास सेवा समिति का प्रथम स्नेह मिलन और आम मीटिंग का हुआ आयोजन

सुमेरपुर (बरकत खां)
आज रविवार को गोडवाड़ सिलावट विकास सेवा समिति का प्रथम स्नेह मिलन और आम मीटिंग शांति नगर, संजीवनी हॉस्पिटल के पीछे, सुमेरपुर में मुराद अली की अध्यक्षता में सम्पन हुई । जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा, सुमेरपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रत्याशी रहे हरिशंकर जी मेवाड़ा, पूर्व पालिकाध्यक्ष वजिंग राम घांची, हनवंत सिंह मेड़तिया, प्रकाश राज मीना, समिति सरंक्षक जनाब हाजी इब्राहिम सांडेराव, जाफ़र हुसैन, रमजान सुमेरपुर, कमिटी के तमाम पदाधिकारियों की मौजूदगी में सभी वक्ताओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, और कौम को मजबूत करने के ऊपर विचार व्यक्त किये । प्रोग्राम में करीब 250 लोगो की मौजूदगी रही । कार्यक्रम सफल रहा ।






