भाजपा की संगठनात्मक बैठक का हुआ आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती स्थित शिशु वाटिका सभागार में भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश सैनी ने की l बैठक में मंडल अध्यक्ष एडवोकेट लक्ष्मण राम सैनी ने मण्डल कार्यकारिणी के विस्तार व मण्डल के सात मोर्चे को लेकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से चर्चा की । इस दौरान बैठक में पूर्व चेयरमैन भोमाराम सैनी ,पार्षद पार्षद सीताराम जांगिड़ ,पार्षद दिनेश सैनी, पार्षद संदीप सोनी ,महामंत्री वीरेंद्र सिंह शेखावत ,पूर्व पार्षद शंभू दयाल सैनी ,नर्सिंग प्रसाद असवाल ,अशोक बाबा, विजय चेजारा ,अनिकेत सैनी ,पिंटू सैन आदि मौजूद रहे lइस दौरान मन की बात कार्यक्रम का 119 एपिसोड कार्यकर्ताओं के द्वारा सुना गया।






