राजस्थान मरू उड़ान नवाचार के तहत कार्यशाला आयोजित

भरतपुर,( 25 फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत राजस्थान मरू उड़ान नवाचार के तहत महिला अधिकारिता विभाग की ओर से मंगलवार को पंचायत समिति सेवर में जिला परियोजना समन्वयक एसवीएम के सहयोग से महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन एवं स्वच्छता व कचरा निस्तारण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उपनिदेशक महिला अधिकारिता राजेश कुमार द्वारा राजस्थान मरू उड़ान नवाचार के तहत कार्यशाला में महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, कचरा निस्तारण व जल प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन अमरेन्द्र सिंह ने पॉलिथीन का उपयोग न करने एवं प्लास्टिक आदि खुले में न जलाने हेतु महिलाओं को प्रेरित किया। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में पेड़-पौधे लगाने हेतु सुझाव दिये, स्वच्छता हेतु खुले में शौच से मुक्त करने, तरल कचरा प्रबन्धन, ठोस कचरा प्रबन्धन, गोबरधन परियोजना एवं डोर टू डोर कचरा संग्रहण के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर निर्मित सामुदायिक शौचालय, मॉडल शौचालय एवं महिलाओं के लिए निर्मित पिंक टायलेट का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया।
प्रशिक्षण में सुपरवाईजर सीमा पाल ने विभागीय योजनाओं एवं स्वच्छता से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी फायदों के बारे में जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण में लगभग 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन नीरज कुंतल के द्वारा किया गया। कार्यशाला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजीविका से जुड़ी एसएचजी महिलाएं एवं ग्राम साथिन आदि उपस्थित रहे।






