मुलजिमों को पकडने के लिए दबिश देने गई पुलिस पर पथराव,जीप क्षतिग्रस्त, मामला दर्ज

Jul 7, 2020 - 01:22
 0
मुलजिमों को पकडने के लिए दबिश देने गई पुलिस पर पथराव,जीप क्षतिग्रस्त, मामला दर्ज

बयाना,भरतपुर 
बयाना 06 जुलाई। बयाना क्षेत्र में शरारती व अपराधी किस्म के लोगों एवं अवैध शराब के कारोबार से जुडे लोगो के हौंसले अब इस कदर बुलंद होने लगे है कि वह पुलिस और कानून से भी नही चूक रहे है। कुछ दिनों पूर्व ही गांव कलसाडा में पुनिस चैकी व पुलिस की जीप पर पथराव और पुलिस कर्मीयों के साथ बदतमीजी के बाद अब गांव समोगर में भी बीती रात्रि को ऐसी ही वारदात हुई। जिसमें पुलिस कर्मीयों को अपनी जान बचाना भी मुश्किल हो गया था।इस दौरान मुलजिमों की तलाश में दबिश देने गई पुलिस पर आरोपीयों व उनके परिजनों सहित अन्य लोगों ने पथराव कर पुलिस को खदेड दिया जिसमें पुलिस कर्मीयों के हलकी फुलकी चोटें आई और जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई।

इस मामले को लेकर पुलिस उपनिरीक्षक राजवीरसिंह की ओर से आज पुलिस कोतवाली में मामला दर्ज कराते हुए बताया गया है कि वह बीती रात्रि को करीब 10 बजे पुलिस की जीप लेकर अन्य पुलिस कर्मीयों के साथ कोतवाली क्षेत्र के गांव समोगर की ओर रवाना होकर मुलजिमान की तलाश व गश्त पर निकले तो इसी दौरान जब वह समोगर के बस स्टैंड चैराहे पर उन्हें वहां के नारायण सिंह, चिम्मो, वीरसिंह, रमन, सुंदर, हनुमान, गोविंद,वीरू, कुंवरसिंह सहित करीब 2 दर्जन नामजद व 20-25 अन्य व्यक्ति लाठी डंडै सरिए हाथों में लिए इकट्ठे मिले। जो पुलिस को देखते हुए जोर जोर से गाली गलौच कर धक्का मुक्की करते हुए पथराव करने लगे और जान से मारने की भी धमकी देने लगे। जिनसे बडी मुश्किल से बचकर भाग कर बयाना वापस पहुंचे। पुलिस ने आरोपीयों के विरूद्ध धारा 332, 353, 336, 186 व 189 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू की है।

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की विशेष रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow