रैणी तहसीलदार ने किसान रजिस्ट्रेशन कैम्पो मे जाकर किया अवलोकन
सर्वर नही चलने पर व कई गांवो के खसरे नम्बर ही शो नही होने के कारण जिला कार्यालय को भी दी गई सूचना

रैणी (अलवर/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र मे इन दिनो राज्य सरकार के निर्देशानुसार लगातार पंचायत मुख्यालयो पर फार्मर रजिस्ट्रेशन कैम्प आयोजित कराये जा रहे है। इसी क्रम मे रैणी-उपखंड क्षेत्र मे गुरुवार से शनिवार तक तीन दिवसीय शिविर सालोली, बबेली, बैरेर, पाडा व डोरोली पंचायत मुख्यालयो पर लगवाये जा रहे है।
रैणी उपखण्ड अधिकारी हरकेश मीना के द्वारा व तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा के द्वारा सभी फार्मर रजिस्ट्रेशन कैम्पो की मोनिटरिंग की जा रही है इसी क्रम मे गुरुवार दोपहर को रैणी-तहसीलदार को बैरेर पंचायत मुख्यालय पर कैम्प का अवलोकन करते हुए देखा गया।
बबेली पंचायत के बबेली गांव व भक्त का बास के किसानो के खसरा नम्बर शो नही होने के कारण उनका रजिस्ट्रेशन नही हो सका जिसके लिए भी रैणी-तहसीलदार ने जिला कार्यालय मे सूचना देते हुए बताया कि जल्द से जल्द इसे चालू कराया जावे जिससे बबेली व भक्त का बास के किसान भाई भी कैम्प मे अपना रजिस्ट्रेशन करा सके।






