मुख्यमंत्री के निर्देश पर आला अधिकारी पहुॅचे भरतपुर, अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा ने अधिकारियों के साथ किया शहर का निरीक्षण

शहर में भूमिगत होंगी विद्युत लाईनें, स्मार्ट बनेंगे रोड़ - अतिरिक्त मुख्य सचिव

Mar 7, 2025 - 19:22
 0
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आला अधिकारी पहुॅचे भरतपुर,  अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा ने अधिकारियों के साथ किया शहर का निरीक्षण

भरतपुर, (7 मार्च/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)  अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग आलोक ने शहर में भूमिगत विद्युत लाइन एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए व्यवस्था में सुधार के लिए शुक्रवार को अधिकारियों के साथ शहर का भ्रमण किया।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गत 1 मार्च को भरतपुर में अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्य, बजट घोषणा की प्रगति की समीक्षा की थी। उन्होंने भरतपुर शहर के सौंदर्यकरण कार्य को गति देने, विद्युत लाइनों को भूमिगत करने, सड़क, पेयजल एवं मूलभूत सुविधाओं की आपूर्ति निर्बाध करने के लिए संबंधित अधिकारियों को भरतपुर आकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा ने भरतपुर शहर में प्रातः काल सर्किट हाउस से निरीक्षण शुरू कर मानसिंह सर्किल, बिजली घर सर्किल, काली बगीची तिराहा से शीशम चौराहा, शीशम चौराहा से हीरादास चौराहा तथा हीरादास सर्किल से सेवर तथा वापस हीरादास से कुम्हेर गेट से स्टेशन रोड वापस रैडक्रॉस सर्किल, गोवर्धन गेट, कैतन गेट, सुजान गंगा मंशा देवी मंदिर से सरकूलर रोड, कन्नी गुर्जर चौराहा, जवाहर नगर, केवलादेव घना के मुख्य द्वार से सलूजा हॉस्पिटल तक बनाए जा रहे स्मार्ट रोड सहित शहर के प्रमुख मार्गाे का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप सभी विभाग टीम भावना के रूप में कार्य करते हुये भरतपुर के सौन्दर्यकरण, सडकों, विद्युत तंत्र एवं मूलभूत सुविधाओं से संबंधित सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करायें। उन्होंने कहा कि अधिकारी आपसी संवाद बनाये रखकर इस प्रकार कार्य करें कि कार्य की प्रगति के दौरान आमजन को असुविधा का सामना नहीं करना पडे। उन्होंने आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर बेहतर सुविधाऐं विकसित करने के लिये विस्तृत कार्ययोजना अनुसार प्लान तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने सड़कों विस्तार एवं सौंदर्य करण के समय ही सभी यूटिलिटी को शिफ्ट करने का प्लान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग समन्यवित रूप से कार्य करते हुए पहले कार्य का आकलन करें, डीपीआर तैयार करें, फिर राष्ट्रीय राजमार्ग के मापदंड के अनुसार सभी यूटिलिटी को शिफ्ट कर सड़कों को 10 वर्ष के रख-रखाव की शर्तों के अनुसार तैयार करने का प्लान बनाएं।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने शहर में चल रहे विकास कार्यों एवं बजट घोषणाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि शहर में वर्तमान में 5 सडकों पर विस्तार का कार्य चल रहा है जिनमें यूटिलिटी शिफ्टिंग के कार्य भी साथ में लिये गये हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम प्रस्तावित कार्यों के बारे में भी बताया। ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर भरतपुर के सौन्दर्यकरण एवं सुविधओं के विकास की श्रृंखला में  लगभग 500 करोड रुपए के कार्य सड़कों के विस्तार, यूटिलिटी शिफ्टिंग पर खर्च किए जाएंगे। लगभग 500 करोड रुपए नगर निगम, भरतपुर विकास प्राधिकरण द्वारा ड्रेनेज सिस्टम, कैनाल सिस्टम एवं सीवरेज सिस्टम के विकास कार्य प्रगतिरत हैं।
उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेकर भरतपुर के सौंदर्यकरण के लिए किया जा रहे कार्यों प्रस्तावित कार्य योजना के बारे में विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, बीडीए आयुक्त प्रतीक जुईकर, अतरिक्त मुख्य अभियंता विद्युत उमेश गुप्ता, अधीक्षण अभियंता रामहेत मीना, अतिरिक्त मुख्य अभियंता उत्पादन निगम एसएस मीना, मुख्य अभियंता थर्मल धौलपुर सोहन सिंह मीणा सहित सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है