गूँती में कामड़ा कुश्ती में चिराग़ गोदड़ी रहे विजेता

बहरोड़ (मयंक जोशीला)। क्षेत्र के गूँती गांव में रविवार को नरसिंह भगवान मंदिर प्रांगण में मेले व कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। रात्रि में गायक कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। मेले में महिला-पुरुषों व बच्चों द्वारा मन्दिर में धोक लगाकर प्रसाद ग्रहण किया। शाम को हजारों की संख्या में नालोता, मलपुरा, जैनपुरवास, पहाड़ी, गादोज, कांकर छाजा सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने कुश्ती दंगल का लुप्त उठाया।
इस दौरान कुश्ती 11 रुपए से शुरू होकर 21 हजार के कामड़े तक खेली गई। फाइनल कामड़े की कुश्ती हरियाणा के चिरांग गोदडी व मस्तु खुडडन के बीच खेली गई। जिसमें चिरांग गोदडी विजेता रहे। कुश्ती दंगल में आसपास सहित हरियाणा व दिल्ली के पहलवानों ने अपना दांवपेंच लगाए। मेले में श्रद्धालुओं की सेवा में नवयुवक मंडल की और से मीठे पानी की झबील लगाई गई। इस दौरान जिला पार्षद सुनील यादव, पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल यादव, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अशोक यादव, सूबेसिंह, रोहिताश्व, बिल्लू यादव, राजेन्द्र यादव, कंवर सिंह यादव, रिंकेश यादव, संदीप यादव, इंद्राज गुर्जर सहित मेला कमेटी व ग्रामीण मौजूद रहे।






