हुलमाना खुर्द में बाबा नीमवाला का भंडारे का आयोजन हुआ आयोजन

सोडावास (मयंक जोशीला)
मुंडावर उपखण्ड के गाँव हुलमाना खुर्द में बाबा नीमवाला महाराज का भंडारा ग्रामीणों के तत्वाधान में सोमवार को किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता इन्द्र यादव समाजसेवी कृष्ण नगर रहे। इस अवसर पर इंद्र यादव ने कहा त्याग और प्रेम की शायद ही दुनिया में कोई ऐसी मित्रता के मिसाल हो जैसे कि कृष्ण सुदामा की मित्रता थी। इसी तरह प्रेम भावना सभी को बना कर रखनी चाहिए। इन्द्र यादव ने बताया कि बाबा कि सुख शांति अमन चैन कायम रहे। ऐसे धार्मिक कार्यक्रम से आपसी भाईचारा बनता है। इस अवसर पर राकेश,संजय,कृष्ण ,सुधीर,युवा नेता धर्मेंद्र यादव,जयपाल मऊ और ग्राम विकास समिति के सदस्य और आसपास के समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।






