राजकीय कन्या महाविद्यालय बहरोड़ में हित धारकों की हुई बैठक

बहरोड़ (मयंक जोशीला)। राजकीय कन्या महाविद्यालय बहरोड़ में मिशन 2047 के तहत आयुक्तालय कालेज शिक्षा राजसथान जयपुर के निर्देशानुसार सत्र 2025-26 के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु प्राचार्य प्रो. सुभाष चन्द्र की अध्यक्षता हितधारकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विकास समिति सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि शिवचरण यादव व विकास समिति सदस्य शिक्षाविद व प्रधानाचार्य महिपाल यादव ने संस्था में प्रवेश हेतु नामांकन वृद्धि व आधारभूत सुविधाओं को जुटाने हेतु अपने सुझाव प्रस्तुत किये। शिवचरण ने विधायक से निवेदन कर रिक्त पद भरवाने का आश्वासन दिया व समस्त स्टाफ को एकजुट होकर छात्राओं व संस्था के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। महिपाल यादव ने भामाशाहों से सम्पर्क कर आवश्यक संसाधन जुटाने व प्रचार-प्रसार के माध्यम से महाविद्यालय में नामांकन वृद्धि करने का सुझाव प्रस्तुत किया। अन्त में प्राचार्य ने उक्त सुझावों पर अमल करते हुए संस्था को नवीन उंचाईयों पर ले जाने का आश्वासन दिया। समस्त सदस्यों को धन्यवाद देकर बैठक का समापन किया।






