एक कदम जीवन की ओर अभियान :जिला अस्पताल बहरोड़ के इमरजेंसी वार्ड में लगवाया ए.सी.

बहरोड़ (मयंक जोशीला)। कदम्ब डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन बहरोड के अध्यक्ष एडवोकेट अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि एक कदम्ब जीवन की ओर, अभियान के तहत सरकारी अस्पताल बहरोड के इमरजेंसी वार्ड जो कदम्ब फाउंडेशन द्वारा गोद लिया हुआ है, जिसमें भीषण गर्मी को देखते हुए एसी लगवाया गया। साथ ही वार्ड में ज्यूस, बिस्कुट आदि वितरीत किए गए। एसी का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि मोहित यादव क्रिकेट एसोसिएट, जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया।
वहीं डायरेक्टर शिल्पा पत्नी बर्बरीक अग्रवाल ने बताया कि कोई इमरजेंसी केस जिसकी पहचान ना हो और उसके लिए दवाई सरकारी अस्पताल में किसी कारणवश उपलब्ध न होने पर उसकी दवाई की सुविधा और यदि मरीज की हालत गंभीर होने पर मरीज को शिफ्ट करना हो तो एंबुलेंस की सुविधा हेतु, कदम्ब फाउंडेशन पहले से ही कार्यरत है। दिव्यम अग्रवाल ने बताया कि कदम्ब फाउंडेशन कदम्ब अग्रवाल की स्मृति में बनाया गया है, जिसमें कदम्ब फाउंडेशन द्वारा किसी की दवाई या इलाज की कमी के कारण जनहानि ना हो इसके लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं। कदम्ब फाउंडेशन द्वारा और भी कई अभियान चलाए जा रहे हैं जिनमें समस्त मंगल परिवार, राजेश, मनीष, पंकज दिल्ली वाले, किशन अग्रवाल समाजसेवी, आलोक अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल नवयुवक मंडल, कपूरी गुप्ता,सरोज गुप्ता, संगीता शर्मा, राजरानी खंडेलवाल, रेणुका यादव, मंजू यादव, आशा यादव, लोकेश अग्रवाल, हर्षित जैन, विशाल गोयल, रवि अग्रवाल आदि कई लोगों का सहयोग रहा। डॉ सुरेश ,डॉ सतवीर, डॉ आदर्श, समस्त मेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।






