पुलिस ने पिकअप का पीछा कर आठ गोवंशों को कराया मुक्त:10 लीटर अवैध हथकढ शराब बरामद,गौतस्कर फरार

नौगांवा (अलवर) छगन चेतिवाल
नौगांवा थाना पुलिस ने एक पिकअप का पीछा कर आठ गोवंशों को मुक्त कराया और 10 लीटर अवैध हटकर शराब बरामद की है ।
नौगावा थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि चौमा की तरफ से गोवंश से भरी एक पिकअप आ रही है। इस सूचना पर नौगावा थाना जाब्ता टीकरी चौराहे पर पहुंचा तो एक पिकअप गाड़ी तेज गति में आती हुई दिखी। जिसे रोकने का प्रयास किया तो वह तेज गति से गाड़ी को भगाने लगा। नौगावा थाना पुलिस ने गौवंश से भरी गाड़ी का पीछा किया। पीछा करते वक्त पुलिस थाने की गाड़ी के दोनो टायर फट गए। और गाड़ी पलटते पलटते बची। आगे के ग्रामीणों को घेराबंदी के लिए सूचित किया तो पिकअप चालक घबराकर गाड़ी को दौडाने लगा। और करमला रोड पर कीकर के पेड़ में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद गौतस्कर पिकअप को छोड़कर वहीं से फरार हो गए। नौगांवा थाने के सिपाही पीछा करते हुए मौके पर पहुंचे। वहां दैखा पिकअप में आठ गोवंश बुरी तरह से उनके चारों पैर बंधे हुए थे और बेहोशी की हालत में थे। ग्रामीणों की मदद से गौवंश को उतारा गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 10 लीटर अवैध हथकड शराब मिली। गोवंशों को पड़ावदा स्थित गौशाला भिजवाया गया। गाड़ी को जप्त कर मुकदमा दर्ज किया गया। कार्रवाई के दौरान नौगांवा थाना के हैड कांस्टेबल भरत सिंह,दीपक, मनमोहन तथा शब्बीर मौजूद रहे।






