विकसित भारत संकल्प यात्रा :मौके पर ही मिला योजनाओं का लाभ तो हर चेहरे पर खिली मुस्कान

Dec 23, 2023 - 16:18
 0
विकसित भारत संकल्प यात्रा :मौके पर ही मिला योजनाओं का लाभ तो हर चेहरे पर खिली मुस्कान
  • गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक पहुंची केन्द्र सरकार की योजनाएं
  • मुंडावर (देवराज मीणा)

खैरथल तिजारा 22 दिसंबर। भारत सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन, योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने, योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है। 

जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका ने बताया कि शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का खैरथल तिजारा जिले की 3 विधानसभा क्षेत्र में 3 पंचायत समितियों की 6 ग्राम पंचायतों में आयोजन किया गया। शिविरों में लगभग 6 हजार से अधिक लोगों ने भाग लेकर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। 

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीनबंधु सुरोलिया ने बताया कि खैरथल तिजारा की पंचायत समिति मुंडावर की ग्राम पंचायत रानोठ एवं ततारपुर, तिजारा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झिवाणा एवं मायापुर, पंचायत समिति कोटकासिम की ग्राम पंचायत बिलाहेडी व बघाना  में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा में  जनप्रतिधिनियों, प्रशानिक अधिकारियों एवं विशिष्ठ व्यक्तियों ने भाग लिया।

जिला नोडल अधिकारी दीनबंधु सुरोलिया ने ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में यात्रा आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल- जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर्स सरीखी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का लक्ष्य पूरा कर रही है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................