दिव्य ज्योति कलश के मंगल प्रवेश की तैयारियों को लेकर पंपलेट बांट संर्पक कर की दर्शन का आव्हान

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) दिव्य ज्योति कलश यात्रा के मंगल प्रवेश को लेकर आमजन से संपर्क का सिलसिला परवान पर है। अखिल विश्व गायत्री परिवार राजगढ़ की श्रृद्धालु प्रीति विजय ने बताया कि शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आने वाली दिव्य ज्योति कलश के मंगल प्रवेश की तैयारियों को लेकर अखिल विश्व गायत्री परिवार राजगढ़ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा कस्बे के मुख्य बाजारों सहित आसपास सभी व्यापारियों सहित अन्य लोगों को पंपलेट वितरण कर आने वाली दिव्य ज्योति कलश के मंगल प्रवेश पर अधिक से अधिक श्रृद्धालुओं के पहुंच कर दर्शन करने की अपील की।






