मौजपुर विद्यालय में किया स्कूटी वितरण

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) नगर पालिका क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मौजपुर में बुधवार को कालीबाई मेघावी योजना अंतर्गत छात्राओं को स्कूटी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
मोहित जैन ने बताया कि योजना के अंतर्गत सविता मीणा पूजा बाई मीणा पूनम मीणा ममता मीना को स्कूटी प्रदान की गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य मोहनलाल मीणा अध्यापक झब्बर खान गिर्राज प्रसाद एवं ग्राम के अमित कटारा रघुवर सैनी अमित जैन आदि मौजूद रहे।
प्रधानाचार्य ने बताया कि पात्र छात्राओं को राजस्थान सरकार की ओर से स्कूटी दी जाती है।स्कूटी के साथ सुविधाएं भी दी जाती हैं । छात्रा के नाम से कागज,परिवहन का खर्च, एक साल का इंश्योरेंस, 5 साल का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस,2 लीटर पेट्रोल (सिर्फ एक बार) हेलमेट आदि मेधावी छात्राओं को दी जाती है।






