वकील की कार को दूसरी कार के चालक ने मारी टक्कर :सोने की चैन ले जाने का आरोप , मामला हुआ थाने में दर्ज

अलवर ,राजस्थान
अलवर शहर के अरावली विहार थाना अंतर्गत एक कार ने दूसरी कार टक्कर मार दी। घटना के बाद कर मलिक ने जब विरोध किया तो उसकी सोने की चैन भी तोड़कर फरार हो गए ।
घटना की जानकारी देते हुए एडवोकेट राजेश कुमार गुप्ता ने बताया विगत रात्रि को करीब साढ़े आठ बजे वे अपने परिवार के साथ मोती डूंगरी पर गए थे। तभी एक कार में सवार दो युवक आए और उनकी गाड़ी को टक्कर मार कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने टक्कर मारने का विरोध किया तो युवक गले से सोने की चैन तोड़कर फरार हो गए।
वकील ने अरावली विहार थाने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। तथा पुलिस शहर में लगे अभय कमांडो के कैमरों की जांच कर रही है।
गौरतलब रहे कि धुलंडी होली पर एक कार में कुछ बदमाश आए लेकिन वे कुछ हरकत करते उससे पहले लोगों के हत्थे चढ़ गए लेकिन वे बदमाश कार छोड़ कर भाग निकले लेकिन बाद में उस कार को कौन ले गया पता नहीं चल पाया।
- अनिल गुप्ता






