कुएं में गिरने से मौत

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) एक व्यक्ति की कुएं में गिरने से मौत, गढ़ीसवाईराम के बैरवा मोहल्ले मे खारा कुआं की घटना, गढ़ीसवाईराम का निवासी है मृतक सोहनलाल बैरवा, मृतक रंग-पुताई का कार्य करता है, घटना के कारणों का नही लग पाया है पता, कुएं में पानी अधिक होने से मृतक के शव को ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद निकाला देर रात्रि को, रैणी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर रैणी अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया,






