कुत्तों ने हिरण के बच्चे को किया घायल: नगरपालिका और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी ने उपचार कर लवकुश वाटिका में छोड़ा

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर के समीप मनसा माता मंदिर की पहाड़ियों पर कुत्तों ने एक हिरण के बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलने पर नगरपालिका कर्मचारी जूगनू तंबोली एवं वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे जहां घायल हिरण के बच्चे को पकड़ कर उसका उपचार करा माचाड़ी सड़क मार्ग पर स्थित वन क्षेत्र लवकुश वाटिका में छोड़ दिया।
इस अवसर पर वन अधिकारी दिलीप सिंह, नगरपालिका कर्मचारी जूगनू तंबोली,वन कर्मचारी प्रेमराज मीना, नरेश, संतोष मीना, गुड्डू, यादराम, तकनीशियन सत्यनारायण सहित अन्य लोग मौजूद थे।






