दिव्य ज्योति कलश का मंगल प्रवेश होने पर श्रद्दालुओ ने की पूजा अर्चना निकाली कलशयात्रा, जगह जगह हुआ स्वागत

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चल रही दिव्य ज्योति कलश यात्रा के सोमवार को राजगढ़ में प्रवेश होने पर पूजा अर्चना के साथ भव्य स्वागत किया गया तथा बैंड़ बाजों के साथ कलशयात्रा निकाली गई।
अखिल विश्व गायत्री परिवार राजगढ़ शक्तिपीठ की मुख्य ट्रस्टी मीना खंडेलवाल एवं प्रीति विजय ने बताया की यह दिव्य ज्योति कलशयात्रा कोठी नारायणपुर चौराहे से मुख्य मार्ग से होते हुए सैनी धर्मशाला पहुची जहां से सैंकड़ों क्षृद्वालु महिला पुरुषों द्वारा पूजा अर्चना के बाद कलशयात्रा एवं बैंड बाजों के साथ मुख्य बाजारों से होते हुए शक्तिपीठ राजगढ़ पहुंची। दिव्य ज्योति कलश यात्रा के मंगल प्रवेश के अवसर पर कस्बे में जगह जगह तोरणद्वार लगा कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।






