डाक कावड़ यात्रा रवानगी से पूर्व महाकाल की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) सावन में वैष्णव मंदिरों में और घरों में विशेष भगवान शंकर के आयोजन हो रहे हैं।ऐसे में लोग डाक कावड़ की भी यात्रा पर जाते हैं । लक्ष्मणगढ़ कस्बे में श्री महाकाल सेवा समिति डाक कावड़ हरिद्वार से लक्ष्मणगढ़ के लिए सैकड़ो भक्तों के साथ कावड़ लेने आज शाम हरिद्वार के लिए रवाना हुई। हरिद्वार रवाना होने से पूर्व शिव भक्तों ने कस्बे में आकर्षक महाकाल झांकी निकाल कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
यह डाक कांवड शोभा यात्रा महादेव मंदिर से भगवान शिव की पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुई। जो पुराने बस स्टैंड भगत सिंह सर्किल मालाखेड़ा रोड मेंन बाजार से होकर निकाली गई । इस दौरान डीजे की धुन पर नाचते गाते सैकड़ों शिवभक्त भगवान भोलेनाथ और हर हर महादेव के जयकारे लगाते चल रहे थे। यात्रा में जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। जटाओं में भस्मी रमाते महाकाल की सजीव झांकी सबके आकर्षण का केंद्र थी। शोभायात्रा मार्ग में जगह-जगह शीतल पेय और अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।