रैणी के गढीसवाईराम कस्बे मे कुऐ में गिरने से एक व्यक्ति की हुई मौत

रैणी(अलवर/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के गढ़ीसवाईराम कस्बे में रविवार सायं एक अधेड़ व्यक्ति की कुवे में गिर जाने से मौत हो गई। मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ी सवाईराम बैरवा मोहल्ला निवासी सोहन लाल बैरवा पुत्र चिम्मन लाल बैरवा उम्र लगभग 49 वर्ष घर के पास बने प्राचीन खारे कुवे पर लगभग आठ बजे पानी भरने गया जिसके कुवे से पानी निकालते वक्त पैर फिसल जाने से वह कुवे में गिर गया और मौत हो गई। तेज धमाके की आवाज सुन कर राहगीरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सेकडो की संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।
घटना की सूचना गढ़ीसवाईराम चौकी व रेणी थाने को दी गई। सूचना पाते ही रैनी थाना के एएसआई आमीन खान व चौकी इंचार्ज बाबू लाल मीणा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ले कर मृतक को निकलने के प्रयास तेज किए।
जिस पर लगभग दो घंटे के प्रयासों से बड़ी ही मशक्कत के बाद लगभग दस बजे रात्रि सोहन लाल का शव निकाल लिया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए रैणी सीएचसी पर रखवा दिया गया। सोमवार सुबह रैणी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया।
मृतक के बेटे मोहित बैरवा ने रैणी थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है जिसमे लिखा है की मेरे पिता जी की मौत कुवे से पानी निकालते समय पैर फिसल जाने से हुई है। हमे किसी पर कोई सक नहीं है। मृतक सोहन लाल रंग पुताई का कार्य करता था। यह अपने पीछे दो बेटे छोड़ कर गया है। मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी एसएचओ रामजीलाल मीना के द्वारा दी गई है।






