पैट्रोल पम्पों पर आमजन के लिए सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर ग्राहक पंचायत ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जयपुर प्रान्त के प्रान्तीय सह संगठन मंत्री घनश्याम के निर्देशन एवं जिलाध्यक्ष बाबूलाल कटारा के नेतृत्व में आज पैट्रोल पम्पों पर आमजन के लिए सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर ग्राहक पंचायत की ओर से जिला कलक्टर भरतपुर को ज्ञापन सौंपा गया। ग्राहक पंचायत की ओर से यह मांग की गई कि पैट्रोलियम और प्राकृतिक नियामक से प्राप्त लाइसेंस के अनुसार आमजन के लिए उपलब्ध होने वाली सुविधाओं को बहाल करवाया जावे । ज्ञापन में बताया गया है कि पेट्रोल पंपों पर हवा भरने, पीने के पानी, शौचालय, फोन कॉल, फर्स्ट एड, फायर सेफ्टी, शिकायत बॉक्स, ओपनिंग क्लोजिंग टाइम, मालिक और पेट्रोलियम कंपनी जानकारी, क्रेडिट कार्ड से भुगतान आदि सुविधाएं आमजन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाती हैं । ज्ञापन के माध्यम से जिला कलक्टर से सभी पेट्रोल पंप पर आमजन के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जांच करवाने की मांग भी की गई। इसके उपरांत उक्त सभी समस्याओं को लेकर जिला रसद अधिकारी को भी अवगत कराते हुए पेट्रोल पंप पर आमजन के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जांच करने की मांग की एवं उपरोक्त सुविधाओं को बहाल करवाने का आग्रह किया गया । ज्ञापन देने वालों में ग्राहक पंचायत की सक्रिय कार्यकर्ता राजकुमारी शर्मा, संगठन के शहर अध्यक्ष विपुल, एडवोकेट शुभनेश, विधि आयाम प्रमुख एडवोकेट उत्तम, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ऋषिपाल, फ्यूचर पॉइंट एकेडमी के निदेशक पवन, प्रमुख व्यवसायी सुरेश शर्मा, पर्यावरण आयाम प्रमुख यशु पाराशर, भीम सिंह अध्यापक, यज्ञ सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।






