शर्मनाक: नगर पालिका में रोजगार सहायक द्वारा महिला संविदा कर्मचारी को अश्लील वीडियो और मैसेज भेजने का मामला आया सामने
फिर चप्पल से हुई रोजगार सहायक की धुनाई

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिले की रुपवास नगर पालिका में रोजगार सहायक द्वारा संविदा पर काम कर रही नगर पालिका कर्मचारी को अश्लील वीडियो और मैसेज भेजने का बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने अपने भाई और परिजनों सहित नगर पालिका कार्यालय पहुंच कर JE (कनिष्ठ अभियंता) के कमरे के बाहर चप्पल से रोजगार सहायक की धुनाई कर दी।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित युवती के भाई ने बताया कि उसकी बहन नगर पालिका में मेट के रूप में काम कर रही है। वह संविदा पर है और नरेगा मजदूरों की देखरेख और उनकी व्यवस्था संभालती है। कल रात करीब 10 बजे नगर पालिका में संविदा पर काम कर रहे दिनेश चंद ने बहन को अश्लील मैसेज भेजे तथा इसके बाद कुछ भद्दे वीडियो भी शेयर किए। रात को ही बहन ने इसके बारे में मुझे बताया।
- पहले पलटा फिर मैसेज दिखाए तो गिड़गिड़ाया
युवती के भाई ने बताया- इसके बाद बुधवार को नगर पालिका के कार्यालय में पहुंचे और दिनेश चंद को पकड़ लिया। पहले दिनेश ऐसी किसी बात से इनकार करते हुए पलट गया। इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों और नगर पालिका EO योगेश पिप्पल को उसके नंबर से आए मैसेज दिखाए तो गिड़गिड़ाने लगा। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और उसे पुलिस थाने ले गई।
- शिकायत देते ही जांच करेंगे
मामले में जानकारी देते हुए रूपवास SHO पन्ना लाल ने बताया- सूचना मिली थी कि नगर पालिका में कोई विवाद हो रहा है। जाकर पता किया तो रोजगार सहायक दिनेश चंद के खिलाफ लोग इकट्ठा हो रखे थे। समझाइश कर उन्हें शांत करवाया गया। इसके बाद थाने ले आए। फिलहाल सामने वाले पक्ष ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है। रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।






