हाल ही में हुई बरसात से सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र के वाटर होल्स में आया पानी

अलवर (अनिल गुप्ता) सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वही अलवर के सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र में बारिश से सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र के जंगल में रौनक लौटने लगी है। वहीं वन क्षेत्र में वॉटर हॉलों में पानी की आवक हुई है। जिससे वन्यजीवों की प्यास बुझेगी। गौरतलब रहे कि गर्मी के दिनों में टाइगर व बड़े वन्यजीवों को वाटर हॉल के आसपास ही बसेरा रहता है।
जिसके कारण दूसरे वन्यजीव उन जगहों पर कम आने लगते हैं। दूसरे वाटर हॉल तलाशते हैं। सरिस्का प्रशासन के बनाए वाटर हॉल के आसपास टाइगर व पैंथर की मूवमेंट बढ़ जाता है। इसके अलावा पूरे जंगल में वन्जीवों का मूवमेंट बढ़ रहा है। सरिस्का के डीएफओ अभिमन्यु सहारन ने बताया जंगलों में सोलर मोटर के जरिए पानी भरा जाता है। जहां वाटर हॉल हैं वहां पाइपलाइन से पानी पहुंचाया जाता है। ताकि गर्मी के दिनों में वन्यजीवों को पानी मिलता रहे। ये अधिकतर वाटरहॉल टाइगर की टैरेटरी में बने हैं।






