मौठूका में स्वामी दयाराम साहिब का दो दिवसीय वार्षिक मेला 16 व 17 मई को, तैयारियां जोरों पर

खैरथल (हीरालाल भूरानी) समीपवर्ती गांव मौठूका में स्वामी दयाराम साहिब का दो दिवसीय वार्षिक मेला 16 व 17 मई को आयोजित होगा। मेले में अनेक भजन मंडलिया व संत प्रवचन व सत्संग का आयोजन करेंगे। सुनील भगतानी व लालचंद बच्चानी ने बताया कि गांव मौतूका के स्वामी दयाराम साहिब दरबार में स्वामी दयाराम साहिब का दो दिवसीय वार्षिक मेला 16 व 17 मई को भरेगा। मेले में देश के अनेक शहरों अजमेर, जयपुर, आगरा, अहमदाबाद, दिल्ली, मंदसौर, भोपाल, ब्यावर, बीकानेर, डूंगरगढ़, अलवर सहित अनेकों शहरों से हजारों श्रद्धालु पहुंचेंगे। मेला कार्यक्रम के तहत 16 मई को सुबह 10 बजे झंडे की रस्म के साथ मैले की शुरुआत होगी।
सेवादार डॉ राजेश पमनानी ने बताया कि मेले में संत लाल भगत, संत मोहन भगत खैरथल, संत ललित भगत इस्माईलपुर, बब्बू शर्मा मुंबई, सांई सुगनाराम राजकोट, सांई हरीराम उज्जैन, जयैशकुमार बडौदा, सांई जीतराम जयपुर, अशोक घायल अजमेर, भगत मंगाराम आगरा, सतगुरु साहय सेवा मंडली आगरा सहित अनेक भजन मंडलिया एवं सत्संग कर प्रवचन देंगे।
शाम 7-00 बजे महाआरती, रात्रि 9-00 बजे बहराना साहब का आयोजन होगा। मेला में दो दिन तक लगातार सुबह से रात तक श्रद्धालुओं की खाने, रुकने व चिकित्सा की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। 18 मई को प्रातः 9-00 बजे पल्लव के साथ मेले का समापन किया जाएगा।
मेले की तैयारियों को लेकर सतगुरु सेवा समिति की बैठक संतलाल भगत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में श्याम मघनानी, डा. युधिस्टर पमनानी, डॉ. राजेश पमनानी, प्रेम भगतानी, अर्जुनदास भगतानी, कमलेश पमनानी, इंदर भगतानी, नंदलाल भगतानी, गोरधन भगतानी, मनोज भगतानी, इंदर लखयानी, लीलाराम लखयानी, चेतन दास, जीवत राम, कैसामल, रूपचंद देवजानी, रवी भगतानी, राम भगतानी, प्रदीप भगतानी, मुरलीधर, लालचंद बचानी, हेमन मंघनानी सहित अनेक सेवादार मौजूद थे।






