किशनगढ़ बास क्षेत्र के कारोली गांव में चिकित्सा विभाग की कार्रवाई <अवैध रूप से संचालित क्लीनिक सीज
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
बरसात के मौसम में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश पर सोमवार को जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविन्द गेट की अगुवाई में टीम ने किशनगढ़ बास क्षेत्र के कारोली गांव में दो क्लीनिक अवैध रूप से चलते पाए जाने पर कार्रवाई की। विभाग की टीम को देखते ही चिकित्सा कर रहा रफीक खान मौके से भाग गया। इसका क्लीनिक को सीज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
सी एम एच ओ डाक्टर अरविंद गेट ने बताया कि यह फर्जी चिकित्सक बिना किसी वैध अनुज्ञापत्र के मेडिकल प्रेक्टिस संचालित मिली। फरार हुए रफीक खान के मोबाइल नंबर से बुलाने का प्रयास किया गया लेकिन उसने आने से मना कर दिया। इस पर दुकान को सील कर कर आदेश चस्पा कर दिया गया। टीम में सी एम एच ओ के साथ नर्सिंग आफिसर मनोज कुमार, औषधि नियंत्रण अधिकारी कोमुदि सिंह आदि मौजूद रहे।