पौख नगरपालिका में फार्मर रजिस्ट्री शिविर में पहले दिन 151 किसानों के आवेदन हुए रजिस्ट्रेशन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) पौख नगरपालिका में मंगलवार को तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर का पहले दिन 157 किसानों के आवेदन रजिस्ट्रेशन हु ए। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष कोमल शेरावत ने किया। शिविर में गिरदावर रामेश्वर लाल सैनी , पटवारी देवराज मीणा बाघोली, राम सिंह शेखावत किशोरपुरा, कृषि पर्यवेक्षक निशा शर्मा, अंकित शर्मा ईमित्र, अनिल सैनी ईमित्र, राजेंद्र प्रसाद शेरावत आदि ने सेवाएं दी।
इसी प्रकार गुडा ढहर की पंचायत के आईटी केंद्र में तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर का मंगलवार को आयोजन किया गया। गिरदावर रामेश्वर लाल सैनी ने बताया कि शिविर में दूसरे दिन 260 किसानों के आवेदन रजिस्ट्रेशन हुए। जिसमें पटवारी रणवीर सिंह जाखड़ गुड़ा, जगदीश प्रसाद चंवरा, कृषि पर्यवेक्षक विनीता चौधरी, ईमित्र संचालक मदनलाल, पिंटू सिलोलिया, ममता, सरपंच रोहिताश सैनी आदि ने सेवा दी।






