महुवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी सफलता मुख्य आरोपी मनीष सैनी गिरफ्तार 252 ग्राम गांजा बरामद

Mar 19, 2025 - 19:51
 0
महुवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी सफलता मुख्य आरोपी मनीष सैनी गिरफ्तार 252 ग्राम गांजा बरामद

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा थाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी एवं नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत महुवा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मुख्य आरोपी मनीष सैनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 252 ग्राम गांजा बरामद किया यह कार्रवाई वृत्ताधिकारी महवा रमेश तिवाड़ी के सुपरविजन एवं महवा थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार मीना के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा सफलतापूर्वक अंजाम दी गई पुलिस ने आरोपी मनीष कुमार पुत्र स्व. विजयसिंह उम्र 21 वर्ष जाति माली निवासी भरतपुर रोड एनएच 21 खंडेलवाल होटल के पास अंछापुरा महवा जिला दौसा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 252 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया 

थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा ने बताया की  दिनांक 18 मार्च 2025 को महुवा थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार मीना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम जिसमें कांस्टेबल महेश,रविन्द्र कुमार,सत्येन्द्र कुमार,राजेश,गौरीशंकर शामिल थे जो कि वाहन संख्या आरजे 14 टीएफ 6240 पर चालक धीरज के साथ गश्त व निगरानी बदमाशान हेतु थाना क्षेत्र में निकली हुई थी गश्त के दौरान पुलिस टीम जयपुर-आगरा एनएच 21 स्थित खंडेलवाल होटल के पास अंछापुरा महुवा क्षेत्र में थी जहां पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति खाली प्लॉट में खड़ा दिखाई दिया पुलिस टीम को देखकर वह व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा जिसे तत्परता से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया जब पुलिस ने उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम मनीष कुमार पुत्र विजयसिंह जाति माली निवासी भरतपुर रोड एनएच 21 खंडेलवाल होटल के पास अंछापुरा महुवा जिला दौसा बताया जब पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पूछताछ की तो आरोपी ने स्वीकार किया कि उसके पास एक पॉलिथीन बैग में अवैध गांजा है जब उससे मादक पदार्थ रखने या बेचने के लिए कोई लाइसेंस अथवा परमिट मांगा गया तो वह प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा जिस पर पुलिस ने नियमानुसार 252 ग्राम गांजा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया इस संबंध में अभियोग संख्या 139/2025 धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई तथा मामले की जांच हरेंद्र सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना सलेमपुर जिला दौसा द्वारा प्रारंभ की गई पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों में भय व्याप्त हो गया है एवं आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है पुलिस अब आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि उसके नेटवर्क का पता लगाया जा सके एवं नशे के इस अवैध कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा सके, इसे लेकर महुवा विधायक राजेंद्र मीणा ने महुआ थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा सहित पूरी टीम को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की सफलता पर बहुत-बहुत बधाई दि है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है