पांच दिन से बाबा श्याम के रंग में रंगा रामगढ़ कस्बा

रामगढ़ (अलवर /राधेश्याम गेरा ) प्रेम पीठ तिजारा श्यामालीन पीठाधीश्वर आचार्य ललित मोहन ओझा के आशिर्वाद से प्रेम पीठ तिजारा पीठाधीश्वर कृष्ण चेतन्य मोहनाचार्य के सानिध्य में गुरुवार दिन में हुई बाबा श्याम की प्राण-प्रतिष्ठा रात्रि में गायक कलाकारों ने किया बाबा का गुणगान शुक्रवार को हुआ। जागरण में बाबा श्याम का सुंदर दरबार सजाया गया और छप्पन भोग के साथ ही गोला किशमिश और मिश्री के प्रसाद वितरित किया गया।
कलाकारों द्वारा श्याम बाबा के गुणगान के दौरान जैसे ही सूचना मिली कि भारतीय सैना ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए। वंहा का प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सैना प्रमुख मुनिर जान बचा कर बंकरों में छुप गए हैं। सभी श्रोता और गायक कलाकारों ने श्याम भक्ती के साथ देश भक्ति का बना दिया।
रामगढ़ कस्बे के बहादुरपुर रोड पर नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर में पांच दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें प्रथम दिवस वृंदावन कामा से आए विद्वान पंडितों द्वारा बाबा श्याम की प्रतिमा को विधि विधान से मंत्रोच्चार द्वारा अन्न प्रवास कराया गया दूसरे दिन जल प्रवास के साथ ही जन जागरण रैली निकाली गई ।तीसरे दिन बाबा श्याम, हनुमान जी और गरुड़ की प्रतिमाओं को नगर भ्रमण कराने के लिए 2100 कलशों की विशाल कलश शौभायात्रा निकाली चौथे दिन विधि विधान से प्राण-प्रतिष्ठा कराई गई। उसके बाद रात्रि में बाबा श्याम का सुंदर दरबार सजा बाबा का गुणगान किया गया।
जागरण में बाबा श्याम के गुणगान से पूर्व पंडित सुरेश खेड़ापति द्वारा मंडल सदस्यों के साथ गणेश पूजन कराया उसके बाद बाहर से आए कलाकार विकास सौनी, गौरी साक्षी बहनों, नितिन कपूर,अनिल मेहरा, धर्मवीर ब्रजवासी द्वारा बाबा का गुणगान किया गया। जिसमें बाबा के भजनों पर श्रोताओं ने तालियों के साथ कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव देश की परिस्थितियों को देखते हुए नहीं आ पाए लेकिन उन्होंने अपना प्रतिनिधि और पत्र भेजा जो कि पढ़ कर सुनाया गया। विधायक सुखवंत सिंह भी गुजरात में चल रही कार्यशाला को छोड़ कर कार्यक्रम में शामिल हुए।
जागरण कमेटी द्वारा कामां के हरिकृष्ण आश्रम के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 हरिचेतन्यजी , वृंदावन बांके बिहारी धाम से आए गौस्वामी अनंत हरिदास जी , प्रेम पीठ तिजारा पीठाधीश्वर कृष्ण चेतन्य मोहनाचार्य, टोडली आश्रम के महंत ब्रह्ममुनि,विधायक सुखवंत सिंह, और श्याम मंदिर निर्माण के लिए भूमि दान करने वाले मनोज तायल फिरोजपुर वालों का सम्मान कर श्याम नाम का दुपट्टा ओढ़ा बाबा श्याम की मूर्ति भेंटकर सम्मानित किया गया।इस दौरान अनेक समाज सेवी लोगों द्वारा दर्शकों और श्रोताओं के लिए ठंडाई, कोल्डड्रिंक, और ठंडे जल और श्रोताओं के जूते-चप्पल की सेवाएं दी गई।
जागरण के मध्य में एडवोकेट राजकुमार यादव द्वारा श्रोताओं को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय सैनिकों ने आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के साथ ही पाकिस्तान के अनेक शहरों में तबाही भचा दी है। पाकिस्तान का प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सैना प्रमुख मुनिर जान बचा कर बंकरों में छिप गए हैं। जैसे ही यह घोषणा हुई श्रोताओं और कलाकारों में खुशी छा गई। इस खुशी में गौरी साक्षी कलाकारों द्वारा यह देश है वीर जवानों का, अलबेलों का मस्तानों का और दिल दिया है, जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए जैसे गीत सुनाए गीतों पर पीठाधीश्वर कृष्ण चेतन्य मोहनाचार्य सहित सभी श्याम सखा मंडल सदस्यों सहित महिलाएं पुरुष सभी श्रोता जमकर नाचे और अलवर से आए बंटी मनीष पार्टी द्वारा शिव पार्वती की सुंदर झांकी दिखाई और शिव भजनों पर नृत्य किया।






