लगन: श्याम भक्त रजत सोनी ने खाटू जाकर बाबा को चढ़ाया निशान

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती रघुनाथपुरा गांव के 6 वर्षीय बालक रजत सोनी को श्याम बाबा की ऐसी लगन लगी है कि वह अभी से ही निशान लेकर पदयात्राओं में जाने लगा है।हाल ही में इन्होंने रघुनाथ पुरा गांव से खाटू धाम गई पद यात्रा में शामिल होकर बाबा को निशान अर्पित किया। रजत को श्यामबाबा के प्रति गहरी श्रद्धा व आस्था है।रजत गांव के महेश सोनी का पुत्र व राजेन्द्र कुमार सोनी का पौत्र है।वह गांव की महात्मा गांधी स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ता है।






