पेयजल की समस्या को लेकर महिला चढ़ी पानी की टंकी पर किया विरोध प्रदर्शन

भुसावर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) कस्बे की बसवारा कॉलोनी में पिछले एक साल से चल रही पेयजल समस्या से त्रस्त महिलाएं जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचीं। वहां सुनवाई न होने पर वे पानी की आकाशीय टंकी पर चढ़ गईं। सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुशवाहा को मौके पर भेजा। जहां कुशवाहा ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद महिलाएं नीचे उतरीं। महिलाओं का कहना है कि बसवारा कॉलोनी में पेयजल लाइन फ्लोराइड से भर गई है। पानी का प्रेशर भी बहुत कम है। कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो लाइन बदली गई और न ही पानी की उचित व्यवस्था की गई। कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुशवाहा ने अपनी टीम के साथ समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। इधर, कस्बा भुसावर के एडवोकेट रमेश चंद पांडे ने बताया कि पुरानी सब्जी मंडी स्थित नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष पुष्पा अवस्थी वाली गली में भी पिछले एक महीने से पेयजल की किल्लत है। लोगों को इधर-उधर से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुशवाहा का कहना है कि समस्या का शीध्र ही निराकरण किया जा रहा है।






