घना में तेंदुआ जरा बच के: प्रशासन ने पर्यटकों और मॉर्निंग वाकिंग करने वालों के लिए चेतावनी के साथ एडवायजरी जारी

भरतपुर(कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राजस्थान में भरतपुर के विश्वविख्यात केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (घना) में तेंदुए की उपस्थिति के बाद उद्यान प्रशासन ने पर्यटकों और मॉर्निंग वाकिंग करने वालों के लिए चेतावनी के साथ एडवायजरी जारी की है। उद्यान प्रशासन के अनुसार कैमरा ट्रैप में कई बार कैद होने और डायरेक्ट साइटिंग के माध्यम से इस शिकारी की लगातार निगरानी में तेंदुआ चार बार प्रत्यक्ष रूप से नजर आया है। हालांकि तेंदुए का मूवमेंट पूरे घना क्षेत्र में देखा गया है लेकिन इसकी सबसे ज्यादा गतिविधि पाइथन पॉइंट, चौमौरा और घसोला नाका जैसे इलाकों में नजर आई है। बताया गया है कि घना में तेंदुए के मूवमेंट की खबरें आती रही हैं लेकिन पहले तेंदुए थोड़े समय में ही आगे बढ़ जाते थे लेकिन इस बार यह पहली घटना है जब तेंदुआ इतने लंबे समय से लगातार घना के भीतर ही सक्रिय है और यहां के विभिन्न हिस्सों में घूम रहा है। उद्यान प्रशासन का मानना है कि तेंदुए ने जंगल के इकोसिस्टम में संतुलन पैदा करने के साथ जंगल की रहस्यमयी और रोमांचक दुनिया को और भी आकर्षक बना दिया है लेकिन इस खतरनाक वन्यजीव से सावधान रहने की महती आवश्यकता भी है।






