जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी आमजन की समस्याएं

कोटपूतली-बहरोड़, (19 मार्च/भारत कुमार शर्मा) रात्रि चौपाल के माध्यम से जिला प्रशासन सुनिश्चित कर रहा है की ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कर उन्हे राहत प्रदान की जाए और विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को मिल सके।
इसी क्रम में जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने पंचायत समिति बहरोड़ की ग्राम पंचायत गंडाला में बुधवार को रात्रि चौपाल का आयोजन कर आमजन की समस्याओं को सुना। रात्रि चौपाल में विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
ग्रामजन ने सड़क, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, विद्युत और पेयजल जैसी समस्याओं को लेकर कलक्टर के समक्ष अपनी शिकायतें रखी। जिला कलक्टर ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को नियमानुसार त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी बहरोड़ रामकिशोर मीणा, तहसीलदार अभिषेक यादव सहित संबंधित अधिकारी और ग्रामजन उपस्थित रहे।






