सीएलजी सदस्सयो सहित आमजन से संवाद कर अपराधों से बचाव के प्रति जागरूक कर अपराध की रोकथाम हेतु थाना अधिकारी ने मांगा सहयोग

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा द्वारा नई पहल करते हुए थाना क्षेत्र के गांव के पंच पटलो सीएलजी सदस्यों महिला सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र,गणमान्य नागरिकों के साथआमजन से सीधा संवाद कर साइबर अपराध , यातायात के नियमों, महिला सुरक्षा के नियमों, सहित कानून की नवीन जानकारीके बारे में जानकारी देते हुए अपराध की रोकथाम में आम जन का सहयोग मांगा
पुलिस अधीक्षक दौसा सागर राणा आईपीएस के निर्देशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना महुवा राजेंद्र कुमार मीणा द्वारा मौजा सांथा, सलिमपुर सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पंच पटेलों ,सीएलजी सदस्यों व गणमान्य व्यक्तियों की मीटिंग दौरान साईबर फ्रॉड से बचने व यातायात नियमो के सम्बन्ध मे दिशा निर्देश दिये गये, अवैध गतिविधियो मे संलिप्त बदमाशान के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के के बारे में विस्तृत रूप से बताया |
पुलिस व जनता के मध्य (आमजन) बेहतर सामाजस्य एवं आसूचना संकलन के सम्बन्ध में मौजा सांथा के जन प्रतिनिधी सरपंच पंच पटेलों व ग्रामीणों व सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र व मौजूजा व्यक्तियों की मीटिंग लेकर साईबर फ्रोड से जागरूक रहने व साईबर के सम्बन्ध में कोई भी घटना घटित होने के सम्बन्ध मे अविलम्ब 1930 साईबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने एवं पुलिस को सूचना देने एवं साईबर फ्रोड के सम्बन्ध में चल रहे अवैध अकाउण्ट अन्य किसी व्यक्ति को नही देने के सम्बन्ध मे विस्तृत रूप से बताते हुएआवश्यक निर्देश दिये गये साथ ही यातायात सम्बन्धी जैसे हैलमेट पहनकर गाडी चलाने व आये दिन हो रही दुर्घटनाओ से बचाव के सम्बन्ध में व आमजन कोजागरूकता के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं सभी से पुलिस का सहयोग करते हुए बदमाशान व अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो को आसूचना गोपनीय तोर पर पुलिस को उपलब्ध करवाने बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये व पुलिस द्वारासोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इन्सटाग्राम अकाउन्ट पर हथियार प्रदर्शन / अपलोड करने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने बाबत निर्देशित किया गया, इस अवसर पर गांवो के पंच पटेल, सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, महिला सुरक्षा सखी सहित, युवाओं महिला पुरुषसहित ग्रामीण जन मौजूद रहे






