रैणी नगरपालिका को यथा स्थिति मे रखने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ को ज्ञापन सौपा

रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर स्थित नवगठित नगरपालिका रैणी को निरस्त नही होने के पक्ष मे सोमवार 24 मार्च को रैणी कस्बे के 200----250 महिला-पुरूषो ने सामुहिक रूप से मुख्यमंत्री-राजस्थान सरकार के नाम रैणी एसडीओ हरकेश मीना को ज्ञापन सौंपकर लिखित मे निवेदन किया है कि हमारे कस्बे मे नगरपालिका मंडल ज्यो का त्यो ही बना रहे तथा नवगठित नपा को ग्राम पंचायत मे नही बदला जावे।
ज्ञापन सौपते समय महिला-पुरुषो ने राजस्थान सरकार से मिडिया के माध्यम से भी अपील की है कि कस्बे का विकास नपा मंडल से ही संभव हो सकता है ना कि ग्राम पंचायत बनाने से। इसलिए रैणी कस्बे की 80---90 प्रतिशत पब्लिक चाहती है रैणी नगरपालिका ही बनी रहे अब इसे पुन: ग्राम पंचायत मे तब्दील नही करे और इसी पक्ष मे सोमवार को नसीया चौराहे पर एक मिटिंग भी की गई और मिटिंग के बाद रैणी उपखण्ड अधिकारी हरकेश मीना को नगरपालिका को बचाने के पक्ष मे ज्ञापन सौपा।
इस दौरान युवाओ ने नगरपालिका के पक्ष मे बहुत ज्यादा रूचि ली और नगरपालिका को निरस्त करने का घोर विरोध भी किया क्योकि युवा वर्ग का मानना है कि रैणी कस्बे का विकास नपा से ही संभव है ना कि ग्राम पंचायत मे तब्दील होने से।






