चारागाह जंगल में लगी आग, जंगल जल कर हुआ खाक

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत विजयपुरा में ग्राम पंचायत के सामने खसरा नंबर 8 में दोपहर को अज्ञात कारणों के चलते लगी आग में करीब दस बीघा जंगल जल कर राख हो गया।आग की लपटे इतनी तेज थी की उसके सामने कोई नहीं टीक सका।आग की लपटों को देखते ही ग्रामीण बुझाने के लिए जंगल की ओर दौड़ने लगे।आग की सूचना मिलते ही नारायणपुर थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ग्राम विकास अधिकारी विजय प्रजापत, सरपंच मोहनलाल वर्मा तथा पटवारी शिवानी मौके पर पहुंचे।आग पर काबू पाने के लिए बानसूर व विराटनगर से दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। दोनों गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। आग में रेंग कर चलने वाले जन्तुओं व वनस्पति का नुक़सान हुआ है। समय रहते ग्रामीण व पुलिस प्रशासन नही चेतता तो बहुत बड़ा नुक्सान होने की आंशका जताई जा रही थी।पास में ही पहाड़ था।आग पहाड़ पर लग जाती तो बहुत बड़ा नुक्सान हो सकता था।सरपंच मोहनलाल वर्मा ने बताया कि आग लगने के कारण अज्ञात है।आग दोपहर करीब एक बजे बाद लगी थी। सायं पांच के करीब आग पर काबू पा लिया गया है।






