जिला स्तरीय सीनियर कैरम ट्रायल 6 अप्रैल को होगा आयोजित
भीलवाड़ा :(राजकुमार गोयल) भीलवाड़ा जिला स्तरीय सीनियर पुरुष/महिला की कैरम ट्रायल 6 अप्रैल रविवार को प्रातः10 बजे जी स्कूल चितोड़ रोड भीलवाड़ा में होगी। जिला कैरम संघ सचिव लोकेश चन्देरिया ने बताया कि ट्रायल मैं शामिल होने वाले खिलाड़ियों को दो फोटू आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र व ऐज वेरिफिकेशन टेस्ट अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर भाग लेंगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता टोंक मे 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आयोजित होगी






