हनुमान जनोत्सव के अवसर पर अलावडा़ में निकली कलश शोभायात्रा, रात्रि में होगा राम भक्त हनुमान का गुणगान

Apr 12, 2025 - 19:00
 0
हनुमान जनोत्सव के अवसर पर अलावडा़ में निकली कलश शोभायात्रा, रात्रि में होगा राम भक्त हनुमान का गुणगान

 रामगढ़ (अमित कुमार भारद्वाज) रामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के कस्बा अलावडा में हनुमान जनोत्सव के अवसर पर हनुमान जागरण कमेटी और ग्रामीणों के सहयोग से प्रातः दस बजे ऊंट घोड़ों पर सवार और पैदल ढोल नगाड़े और डीजे की भजनों की धुन पर भक्तों द्वारा नाचते हुए ट्रेक्टर ट्राली में सजी भगवान राम दरबार और शिव पार्वती जी की सुंदर सुंदर झांकियों के साथ सैकड़ों ध्वज और 251 कलशों की भव्य कलश शोभायात्रा पवनसुत हनुमान के जयघोषों के साथ निकाली गई। 

कलश शोभायात्रा मिलकपुर रोड के समीप स्थित बगीची वाले हनुमान मंदिर से शुरू हो कर बस स्टैंड से होते हुए गुरुद्वारा मोड़ चौमा मोड़ होते हुए तिलवाड मोड से मैन बाजार होते हुए वापिस बगीची वाले हनुमान मंदिर पर पंहुची। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अलावडा गौरक्षा पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश सारण कांस्टेबल रोहित ,राजवीर गुर्जर,मूल्याराम शौभायात्रा के साथ मौजूद रहे।
जागरण कमेटी सदस्य योगेश कुमार छिलवाड़ ने बताया कि हनुमान जनोत्सव के उपलक्ष्य में हनुमान जागरण कमेटी,शिवराम कला मंच,श्याम सखा मंडल, आजाद युवा मंडल और श्री राम जल सेवा समिति व ग्रामीणों के सहयोग से कलश शोभायात्रा निकाली गई है और आज रात्रि जागरण में राम भक्त हनुमान जी का राजस्थान की प्रसिद्ध लोक गायिका ममता वाजपेई,अलीगढ़ की आरती शर्मा और अलवर के मोहन यदुवंशी द्वारा गुणगान किया जाएगा। रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें कस्बा सहित आसपास के गांवों के धर्म प्रेमी प्रसाद ग्रहण करेंगे। इस दौरान रामेश्वर दयाल व्यास,बिसम्बर जैन,छोटे लाल सौंपनी, रत्तीराम,रामकरण सैनी, गुड्डा कोली,सिद्दार्थ शर्मा,कृष्ण कालरा,बाबूलाल शर्मा,टीकम सैनी,मंगल सैनी,परवेश शर्मा, हरिऔम शर्मा,सहित अनेक गणमान्य लोग और युवा मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................