सजे मंदिर, धूमधाम से मनायी हनुमान जयंती

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) शनिवार को कस्बे के हनुमान मंदिरों में हनुमान जयंती धूमधाम से मनायी गई। इसके लिए मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है। कस्बे स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर लोगों द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई।
बोडा वाले बांध की पाल स्थित हनुमान मंदिर पर अखंड रामायण का पाठ किया गया हवन यज्ञ कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पूर्व कस्बे में ध्वज एवं कलश यात्रा निकाली गई। लोगों ने जगह-जगह कलश यात्रा का स्वागत कर जलपान कराया। पिछले एक हफ्ते से इसकी तैयारी चल रही थी। शुक्रवार को मंदिर में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ और शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया।
इधर कठूमर रोड स्थित कपूरी कुई हनुमान मंदिर पर प्रातः हनुमान बली को चोला चढ़ाया गया। एवं सवेरे ध्वज यात्रा कस्बे में निकाली गई। बोडा हनुमान मंदिर में सुबह 6 बजे ध्वजारोहण, 6.30 बजे बाबा का शृंगार, 9.30 बजे हवन, ध्वज एवं कलश यात्रा पश्चात 12 बजे मंदिर परिसर में भंडारा कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
कनवाड़ा मोड हनुमान मंदिर पर रामायण पाठ समापन पर सुबह ध्वजारोहण और हवन। हवन के बाद भंडारा कर प्रसाद वितरण किया गया। शाम को मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। कोडाकी की हनुमान मंदिर मालाखेड़ा रोड बांध में स्थित मंदिर में श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चना की।इमली वाले हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह 9.15 बजे संकीर्तन मंडल द्वारा भजन कीर्तन, शाम सात बजे मंदिर में महाआरती की गई
- पंचमुखी हनुमान मंदिर
मंदिर में सुबह 8 बजे चोला पूजन, बाबा का शृंगार, 9 बजे ध्वजारोहण, हनुमान चालीसा का पाठ और बाबा को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। तहसील क्षेत्र के हरसाना मौजपुर आदि में भी हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे किए गए।






