राज इंटरनेशनल स्कूल महुवा के बच्चों ने कहा कि नीट यूजी के लिए रिवीजन और प्रैक्टिस जरूरी

Jun 6, 2024 - 00:27
 0
राज इंटरनेशनल स्कूल  महुवा के बच्चों ने कहा कि नीट यूजी के लिए रिवीजन और प्रैक्टिस जरूरी

महुवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)

महुवा उपखंड मुख्यालय स्थित राज  इंटरनेशनल स्कूल महुवा द्वारा नीट यूजी 2024 में राज इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा राज करियर एकेडमी के बच्चो ने नीट यूजी 2024 के परिणाम मे परचम लहराया महवा के इतिहास में पहली बार महवा वाशियो को दिए 7 डॉक्टर ।  और 12वी बोर्ड के साथ तीन बच्चो का चयन हुआ।
राज स्कूल प्रधानाचार्य शर्मा जी ने बताते हुए कहा कि अभिषेक मीणा ने 720 में से 650 अंक, संजय योगी ने 644, विष्णु कुमार 635 अंक, हिमांशी ने 610, वरुण मीणा ने 603, नितिन 602 और मीनेश मीना 565 अंक हासिल किए और नीट में चयन हुहे। निर्दशक मिश्री देवी मीणा ने पहले सभी बच्चो एवं उनके माता पिता को बधाई दी और कहा बढ़ाई का समय नहीं, आपका लक्ष्य तय होना चाहिए आप सभी बच्चो ने राज स्कूल, अपने माता पिता और दौसा जिले का नाम रोशन किया ऐसा महवा में एक महान रिकॉर्ड बना है कि एक ही विद्यालय से सात बच्चे बने डॉक्टर । स्कूल में जश्न का माहौल रहा।
बच्चो ने बताया कि हर सब्जेक्ट को इक्वल इंर्पोटेंस देना जरूरी है. इसके अलावा समय-समय पर रिवीजन और प्रैक्टिस करना बेहद जरूरी है. साथ ही, मॉक टेस्ट देते रहने से भी अपनी तैयारी पता चलते रहती है. हालांकि, कभी-कभी मार्क्स कम आते थे. लेकिन, देखता था कि आखिर कहां कमी रह गई, फिर उस पर काम करके दोबारा मॉक टेस्ट में अच्छे नंबर लाया करता था.।कि इस सफलता का श्रेय मेरे पेरेंट्स, मेरे स्कूल टीचर्स को जाता है, जिन्होंने हमेशा मुझे अच्छा करने के लिए मोटिवेट किया. अंत में स्कूल परिवार ने  सभी चयनित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाईयाँ दी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................