ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के नीचे खड़ी कार से नशीला पदार्थ 43.5 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

अलवर (अनिल गुप्ता) एनईबी थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के नीचे खड़ी एक संदिग्ध कार से 43 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गांजे की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है पुलिस ने मौके से तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया है। थाने के सहायक उपनिरीक्षक अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के नीचे एक संदिग्ध कार खड़ी है। जिसमें दो युवक सवार हैं।
सूचना मिलते ही थाने से एक पुलिस टीम रवाना की गई। पुलिस को मौके पर देख दोनों युवक भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो डिग्गी में रखे तीन कट्टों में 43 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों की पहचान प्रीतम और मोहन सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।






