जेल में मोबाइल मिलने के मामले में एक गिरफ्तार

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर कोतवाली थाना पुलिस ने जेल में मोबाइल मिलने के मामले में जयपुर जेल से एक आरोपी को प्रोटक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाने के एएसआई मोर मुकुट ने बताया दिनांक11 अप्रैल 2024को जेल अधीक्षक के निर्देशन में जेल में अभियान चल रहा था तभी दो आरोपियों से सिम में मोबाइल मिले थे। जिस पर कार्य करते हुए पूर्व में उन्होंने एक मुलाजिम को गिरफ्तार कर लिया था और वही दूसरे आरोपी को जयपुर जेल से प्रोटक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी जयंत कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी भगवाडी कला बहरोड को जयपुर जेल से प्रोटक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।_






