सानौली गांव में 30 अप्रैल को मनाई जाएगी परशुराम जयंती

सोडावास (देवराज मीणा)
परशुराम जयंती गांव -सानोली, मुण्डावर, खैरथल तिजारा में 30 अप्रैल को भगवान परशुराम जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रातः 7 बजे गांव के ठाकुर जी मन्दिर से 161कलशो की शोभा यात्रा प्रारम्भ होकर गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए भगवान परशुराम मन्दिर पर पहुंचेगी। इस पावन कार्यक्रम के शुभ अवसर पर समाजसेवी दिनेश यादव पुत्र भूपसिंह यादव के द्वारा भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। तथा गांव की प्रथम डॉ.महीमा यादव का ग्रामवासियों के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। ज्ञात रहे खैरथल तिजारा जिले के मुंडावर उपखंड के गांव सानोली आपसी भाईचारे की मिसाल है। यहां परशुराम जयंती व मेला, बाल्मीकि जयंती पर खेलों का आयोजन, गोगाजी का मेला , कृष्ण जन्माष्टमी पर भण्डारा आदि का आयोजन ग्रामवासियों के तत्वाधान में किया जाता है। परशुराम जयंती समारोह का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार यादव, हवासिंह यादव, वीर सिंह यादव, दयाराम नेताजी, मनोज कुमार यादव, रणबीर पंच,बी.एल. महता,अभय सिंह थानेदार, राजवीर सिंह, धनवीर थानेदार, सुधीर शर्मा, रोहिताश्व, धर्मेंद्र यादव, थान सिंह, दलीप शर्मा कार्य में जुटे हुए हैं ।






