श्याम मंदिर खैरथल का वार्षिकोत्सव 01 जुलाई को, कई कार्यक्रम होंगे आयोजित
30 जून रविवार को निकलेगी बाबा श्याम की भव्य रथयात्रा
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) शहर की पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री श्याम मंदिर की स्थापना का चतुर्थ वार्षिकोत्सव एक जुलाई 2024 सोमवार को मनाया जाएगा। श्री श्याम सेवा समिति खैरथल के सदस्यों ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव के तहत 30 जून रविवार को शाम 5.15 बजे 251 ध्वज के साथ मंदिर से श्याम बाबा की श्याम रथयात्रा निकाली जाएगी।जो शहर के प्रमुख मार्गों पर से होती हुई वापस श्याम मंदिर पहुंचेगी।शाम को 7.15 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा। एक जुलाई 2024 रात्रि 9.15 बजे से श्याम जागरण होगा। जिसमें दौसा के अजय शर्मा, दिल्ली से प्रिया व प्राची ठाकुर, तिजारा के गौरव दत्त, नारनौल के भारत खुराना, दीपक म्यूजिकल ग्रुप अलवर मधुर संगीत से श्याम बाबा का गुणगान करेंगे। श्याम सेवा समिति के प्रवक्ता ने बताया कि जागरण में विशेष आकर्षण बाबा श्याम का भव्य दरबार, अखंड ज्योति, इत्र वर्षा, आतिशबाजी, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, आकर्षक लाइटिंग होंगे। उन्होंने बताया कि एक जुलाई शाम को श्री श्याम रसोई द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। जागरण में विभिन्न संस्थाओं की ओर से पानी,चाय,समोसा, कचोरी सहित प्रसादी की सेवाएं दी जाएगी।