अवैध संबंधों के चलते हुए हत्याकांड में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर सदर थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के चलते हत्या का खुलासा करते हुए दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले एक आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है।प्रकरण अनुसार 20 अगस्त 2024 को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या का मुख्य कारण अवैध संबंध बताया है। थानाधिकारी रमेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 अगस्त 2024 को जाजोर गेट के पास एक युवक का शव मिला था, जिसके शरीर पर करीब 19 गहरे घाव के निशान थे। मृतक की पहचान विशाल के रूप में हुई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और कुछ ही दिनों बाद एक आरोपी भुवनेश्वर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान भुवनेश्वर ने बताया कि घटना में दो अन्य साथी भी शामिल थे, जिनकी पहचान गौरव और आदित्य के रूप में हुई। ये दोनों आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे।
थाना पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी और आखिरकार कल गौरव और आदित्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि अवैध संबंधों को लेकर उपजे विवाद के चलते विशाल के साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।






