सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र में टाइगर का कुनबा बढ़ा बाघिन एसटी 30 बनी मां, 3 शावकों को दिया जन्म

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के सरिस्का अभयारण्य में बाघिन एस टी-30 ने 3 शावकों को जन्म दिया है। जिससे सरिस्का में टाइगर्स की संख्या 44 हो गई है। इससे सरिस्का में सफारी करने आने वाले टूरिस्ट को टाइगर की साइटिंग ज्यादा होगी। गौरतलब रहे कि बाघ पुर्मस्थापना की प्रक्रिया के तहत बाघिन एस टी-30 को 2023 में रणथम्भौर से सरिस्का लाकर टहला रेंज के भगानी जंगल में छोड़ा गया था ।
जंगल में गश्त के दौरान वनकर्मियों ने बाघिन एसटी-30 को 3 शावकों के साथ देखा था।अब बाघिन की मॉनिटरिंग बढ़ा दी है। तथा कैमरा ट्रैप और ग्राउंड पेट्रोलिंग बढ़ाकर मानवीय हस्तक्षेप को कम से कम किया गया है। सरिस्का में अब कुल 44 टाइगर हो गए है, जिसमें 18 बाघिन, 11 बाघ, 17 शावक हैं।






