अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं : रतनलाल भार्गव

छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर जमकर बटोरी तालियां, प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान

Apr 29, 2025 - 15:10
 0
अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं : रतनलाल भार्गव

खैरथल (हीरालाल भूरानी )  शहर के हनुमान पहाड़ी रोड़ पर स्थित एंजल अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खैरथल ने शहर के इस्माइलपुर सड़क मार्ग पर स्थित ग्रीनलैंड होटल में वार्षिक उत्सव "पहल 2025" धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया और जमकर तालियां बटोरी। ग्रीनलैंड होटल में बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश कर अतिथियों एवं अभिभावकों के लिए यादगार शाम बना दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति आडतानी ने बताया कि वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संत हरिइंद्र प्रेम प्रकाश, एडिशनल एसपी रतनलाल भार्गव खैरथल, सीएमएचओ डॉ अरविंद गेट, अर्जुन हॉस्पिटल खैरथल की डॉक्टर बबीता, निजी स्कूल खैरथल अध्यक्ष सुनील यादव सहित खैरथल भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनीष शर्मा ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चे एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति पेश कर कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों एवं अतिथियों से जमकर तालियां बजवाई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। उन्होंने विद्यालय की प्राचार्या ज्योति आडतानी साहित स्कूल परिवार की हौसला अफजाई करते हुए सफल कार्यक्रम की शुभकामना दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरविंद गेट खैरथल-तिजारा और अर्जुन हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बबीता द्वारा प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 
समारोह में हर्ष भूरानी का श्रम मंत्रालय में (ईएसआईसी विभाग), 2024 रमन गुप्ता, पीओ (परिवीक्षा अधिकारी) पीएनबी बैंक, 2023 में भवाना पुजरा, एसबीआई बैंक, 2023 में पीओ (परिवीक्षा अधिकारी) पंकज गुप्ता, सीबीआईसी के तहत जीएसटी इंस्पेक्टर (अप्रत्यक्ष करों का केंद्रीय बोर्ड), 2022 में पद मिलने पर गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।
देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अतिथियों ने जमकर तालियां बजाई और प्रतिभावान विद्यार्थियों की खूब तारीफ की। कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों ने बच्चों के साथ खूबसूरत सेल्फी बूथ पर यादगार तस्वीरें खिंचवाई और स्वादिष्ट रात्रि भोजन का जमकर आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान मयंक साहित स्कूल परिवार ने व्यवस्थाएं बनाए रखीं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................