गंदे पानी की निकासी के समाधान हेतु मिले जागरूक नागरिक

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन) कस्बे के बावड़ी से लेकर पुराने बस स्टैंड तक जगह-जगह गंदे पानी के निकासी के स्थाई समाधान को लेकर कस्बेवासी नगर पालिका प्रशासन के कनिष्ठ अभियंता श्याम सुंदर पांडे से स्थाई समाधान को लेकर मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय में पहुंचे । नगर पालिका को पिछले 4 वर्ष से अवगत कराने के बावजूद भी मालाखेड़ा रोड पर जगह-जगह बरसात से पूर्व ही नालियों का गंदा पानी भरा रहता है। वासियों का कहना है की गंदे पानी की निकासी नहीं होने के कारण लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियां का होने का खतरा बना हुआ है । उन्होंने कहा कि गंदे पानी की व्यवस्था का स्थाई समाधान नहीं होने के कारण लोगों को गंदगी में से होकर गुजरना पड़ता है । विशेष रूप से स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
नगर पालिका प्रशासन को गत4 वर्षों से अवगत करवाया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया नहीं कोई सुनवाई हो रही है । समाधान नहीं होने पर लोग आक्रोशित हो गए तथा नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। इस मार्ग पर अधिकतर घर है तथा मुख्य स्टेट हाईवे आम रास्ता भी है। जिससे लोगों का आवागमन के साधनों का आना-जाना लगा रहता है। नागरिको का कहना है अगर समय रहते स्थाई समाधान नहीं हुआ तो हमें विवश होकर आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।
इस अवसर पर अशोक गाबा गंगा लहरी प्रजापत अशोक काठ मोहम्मद रफीक शेर मोहम्मद डालचंद जांगिड़ सुभाष रोणपुर भारत विजय हुकम जांगिड़ जीतू साहू आदि लोग मौजूद थे।
वार्ता होने पर नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता श्याम सुंदर पांडे ने बताया कि शीघ्र ही इस मार्ग पर पुलियाओं का निर्माण कराया जाएगा। पानी निकासी शीघ्र ही 5-7 दिन में पुलिया निर्माण करा के की जाएगी। इस रोड पर ट्रैफिक के दबाव के कारण देरी हो रही थी ।विवाह शादियों का सीजन भी होने से निर्माण कार्य में बाधा आ रही थी। 5 दिन के अंतराल में शीघ्र ही इस समस्या का निदान कर दिया जाएगा।






