गर्दन कटी लाश का हुआ खुलासा पत्नी बनी हत्यारी अपने पति की प्रेमी के प्रेम में पागल होकर उतरा मौत के घाट
थानागाजी (गोपेश शर्मा)
थानागाजी पुलिस थाना अंतर्गत 9 जनवरी गुरुवार के दिन थाने तीन फुट की दूरी पर नदी किनारे सुबह सात बजे एक अज्ञात व्यक्ति की गर्दन कटी लाश मिली ,जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर जाकर शव कब्जे में लेकर एफएसएल की टीम की सहायता से जांच में जुटी। दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे को खंगाले, पुलिस एक्सपर्ट टीम का सहारा लिया गया। और मृतक की शिनाख्त रामपाल मीणा पुत्र मूलचंद महुआ कला हो सकी, शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया और परिजनों को सुपुर्द किया, संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी छोटी को हिरासत में लिया गया,पूछताछ पत्नी ने बताया कि मेरा पति मेरे प्रेमी के साथ रहने में बाधा बन रहा था, लंबे समय से में उसको मारना चाहती थी।मैने मेरे प्रेमी सुभाष के साथ मिलकर चाकू से गर्दन काट कर शव को नदी के पास डाल दिया था।
राजेश मीणा ने बताया कि तकनीकी यंत्रों के सहारे जांच करते हुए,मृतक के परिजनों तक गए ,हुलिया बताने पर पहचान हो गई, संदेह पर पत्नी को पूछताछ के लिए लेकर आए उसने प्रेमी सुभाष के साथ हत्या करना कबूल किया।उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।