सरकारी स्कूल के जर्जर भवन व शौचालयों की मरम्मत की मांग को लेकर फूटा छात्राओं का गुस्सा: 5 घंटे तक रहा रोड जाम, एसडीएम की दखल के बाद हुआ मामला शांत

Sep 15, 2022 - 04:19
Sep 15, 2022 - 04:30
 0
सरकारी स्कूल के जर्जर भवन व शौचालयों की मरम्मत की मांग को लेकर फूटा छात्राओं का गुस्सा: 5 घंटे तक रहा रोड जाम, एसडीएम की दखल के बाद हुआ मामला शांत

भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) भीलवाड़ा के उपनगर पुर में  स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नागौरी मोहल्ला भवन की जर्जर हालत, शौचालयों की मरमत, एवं अध्यापक के रिक्त पदों पर तुरंत अध्यापक लगाने की मांग को लेकर आज छात्राओं का गुस्सा फुट पड़ा , छात्राओं का विरोध प्रदर्शन देख काफी संख्या में ग्रामीण भी उनके समर्थन में उतर गए, गुस्साई छात्रों ने करीब पांच घंटे तक पुर बस स्टैंड पर रोड जाम कर धरना प्रदर्शन व नारेबाजी की ,इस दौरान एक छात्रा की तबीयत भी बिगड़ गई ।

सूचना पर पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्राओं को समझाने की कोशिश की मगर छात्राएं जिला कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गई,
आक्रोशित छात्रा ने कहा कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  भवन जर्जर अवस्था में हो रहा है जिसके चलते यह कभी भी गिर सकता है इसके अलावा यहां पर बारिश के समय भी पानी टपकता रहता है और क्लास में पानी आ जाता है इसके साथ ही क्लास की दीवारों में  करंट आने का भी खतरा बना रहता है। इस विद्यालय में ना तो मूलभूत सुविधा है ना ही टॉयलेट की व्यवस्था की गई है शिक्षकों की भी काफी कमी है जहां पर 30 स्टाफ होनी चाहिए तो वहां पर सिर्फ 14 शिक्षकों का स्टाफ है  इसी स्कूल में हम कैसे पढ़े ।
बाद में सूचना पर एसडीएम ओम प्रभा मौके पर पहुंची एवं छात्रों के बीच पहुंच कर उन्हें आश्वासन दिलाया कि उनकी सभी मांगें शीघ्र ही पूरी कर दी जाएगी, ओम प्रभा के आश्वासन के बाद छात्राएं शांत हुई और धरना स्थल से उठ कर वापस अपने स्कूल पहुंची

एसडीएम ओम प्रभा भी छात्राओं के संग स्कूल पहुंची और उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया,इस दौरान स्कूल में पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं होने पर स्कूल स्टाफ को फटकार लगाते हुए तुरंत छात्राओं के लिए साफ पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए कहा। इस दौरान ओम प्रभा ने छात्रों को अपने मौलिक अधिकारों के बारे में भी समझाया एवं कहा कि भविष्य में कभी भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो आप तुरंत मुझे कॉल या व्हाट्सएप पर मैसेज कर सकते हैं मैं और जिला प्रशासन आप सभी की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार है,मगर इस तरह रोड जाम करके आप अपना ही नुकसान कर रहे हैं, एसडीएम प्रभा से मिलने के दौरान कुछ छात्राएं भावुक हो गई और और उनसे लिपट कर माफी मांगने लगी, ओम प्रभा ने छात्राओं को गले लगाकर कहा कि आप सब मन लगाकर पढ़ो बाकी सारे काम हमारे ऊपर छोड़ दो।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है